कस्बे के लुचुई ओवरब्रिज के नीचे रविवार को स्कूल से घर लौट रही छात्राओं के साथ दो बाइक पर सवार चार मनचलों ने छेड़खानी की। विरोध करने पर मनचलों ने एक छात्रा को पीट दिया। पुलिस ने लुचुई निवासी विकास सिंह व अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित की पहचान कर उन्हें पकड़ने में पुलिस जुटी है।
जानकारी के मुताबिक सहजनवां कस्बे के एक इंटर कॉलेज में रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्राएं कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। कार्यक्रम खत्म होने के बाद चार छात्राएं एक ही साथ घर के लिए निकलीं। अभी छात्राएं लुचुई ओवरब्रिज के नीचे पहुंची थीं कि दो बाइक पर सवार चार मनचले आए और छेड़खानी करने लगे।
आरोप है कि इसी दौरान एक छात्रा का हाथ एक मनचले ने पकड़ लिया और गाड़ी पर बैठाने की कोशिश की। छात्राओं ने इसका विरोध किया तो मनचलों ने छात्रा को पीट दिया। छात्राओं ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। फिर तहरीर दी गई।
पांचवीं की छात्रा से छेड़खानी, उलाहना देने पर भाई को पीटा
रविवार की शाम सात बजे पांचवीं में पढ़ने वाली उनकी बेटी चौराहे पर सामान लेने गई थीं। आरोप है कि रास्ते में कबाड़ की दुकान के पास खड़े युवकों ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। छात्रा घर आई और परिजनों को पूरी बात बताई। उसके बाद उसका भाई उलाहना लेकर पहुंचा तो आरोपितों ने उसकी पिटाई कर दी। इंस्पेक्टर खोराबार सुनील कुमार राय ने कहा कि युवक की पहचान करने के लिए छात्रा को बुलाया गया है। पहचान करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।