सात ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराने के लिए IRTC की स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से रवाना


ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा ट्रेन सोमवार रात 12.10 बजे गोरखपुर से रवाना हुई। ट्रेन देवरिया से 1.05 बजे छूटकर मऊ, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर और झांसी के रास्ते जाएगी। ट्रेन में सभी बर्थ बुक हो गए हैं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने सात ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराने के लिए नौ फरवरी तक 12 रात और 13 दिन का टूर पैकेज तैयार किया है। ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, देवरिया सदर, मऊ, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर और झांसी में दी गई है।

श्रद्धालुओं को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर, घृणेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराया जाएगा। इसके अलावा श्रद्धालु द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर का दर्शन, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम का भ्रमण और बड़ौदा में स्टैचू आफ  यूनिटी का भी सैर कर सकेंगे। ठहरने के लिए धर्मशालाओं में कमरों की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए शाकाहारी नाश्ता, दोपहर और रात्रि के भोजन की व्यवस्था रहेगी। स्थानीय यात्राएं बसों से पूरी कराई जाएंगी।