भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि ने विदेश मंत्रालय से लेकर विभिन्न जगहों तक ट्वीट किया है।

देवरिया के एक जालसाज की कारस्तानी के चलते कुशीनगर व देवरिया के दो दर्जन युवक दुबई में फंस गए हैं। दैनिक जागरण में इस खबर के प्रकाशित होने के बाद यूपी भाजपा के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने भी इसे संज्ञान में लेकर ट्वीट किया। इसके बाद विदेश मंत्रालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस ट्वीट के होने के बाद बेरोजगारों के परिजनों में एक नई आस जग गई है कि अब उनके घर का नौजवान वतन वापस लौट आएगा।


 


रोजगार दिलाने के लिए भेजा विदेश


देवरिया शहर का एक जालसाज विदेश भेजने में बेहतर रोजगार दिलाने का बेरोजगारों को झांसा दिया और अपने झांसे में लेने के बाद उन्हें विभिन्न तरह की ट्रेनिंग दी। 70-70 हजार रुपये की जालसाज ने एक-एक बेरोजगारों से वसूली की और नौजवानों को रोजगारों को दुबई भेज दिया। लेकिन वहां काम नहीं मिला औरसंबंधित कंपनी ने उनका पासपोर्ट भी छीन लिया है।


कमाने गए थे और रोटी के पड़ गए लाले


बेरोजगार वहां जाकर फंस गए और सोने के लिए विस्तर व कमरा तक नहीं है। खाने से लिए रोटी के लाले हो गए हैं। हाल ही में दुबई में फंसे बेरोजगारों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया और मदद कर वतन वापसी की मांग की। दैनिक जागरण ने इस विषय को प्रमुखता से उठाया और एक दिसंबर के अंक में इसे प्रकाशित किया।



 


शलभ मणि ने किया ट्वीट


भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि ने विदेश मंत्रालय से लेकर विभिन्न जगहों तक ट्वीट किया है। साथ ही उन्हें वतन मंगाने की मांग की है। विदेश मंत्रालय ने भी इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है।


यह फंसे हैं विदेश में


देवरिया जनपद के सूरज सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, सत्येंद्र कुमार, कुंवर कुमार चौहान, जगदीश प्रसाद, अजय कुमार, राजेश शाह, संतोष प्रसाद समेत दो दर्जन बेरोजगार फंसे हुए हैं। बता दें कि शुक्रवार को इन बेरोजगारों ने वीडियो वायरल किया था।